मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह से ही वोटिंग हो रही है। आज पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों के कुल 58 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और वोट डालने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में मुजफ्फरनगर में एक युवक अपनी शादी वाले दिन वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा। बारात जाने से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हे अंकुर बालियान का कहना है कि पहले मतदान, फिर बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे।
चरथावल विधानसभा क्षेत्र और थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में जिस समय दूल्हा अंकुर बालियान मतदान करने पहुंचे, वहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून-व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं। हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी।
वहीं बुलंदशहर में भी बलराम नाम के एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाला। आपको बता दें कि सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है। लोगों में वोटिंग को लेकर खास उत्साह दिख रहा है। महिलाओं से लकर पुरुष और बुजुर्ग वोटिंग में जमकर भाग ले रहे हैं। शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।