प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जनपद में आज दिन की शुरुआत के साथ ही काफी राजनीतिक उठापटक देखने को मिली जहां प्रतापगढ़ सदर विधानसभा से अपनादल कमेरावादी सपा गठबंधन से कृष्णा पटेल ने नामांकन किया तो वही विधानसभा विश्वनाथगंज में भी काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा। विश्वनाथगंज विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी के झंडे जलाए गए और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए वही अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सदर विधानसभा की इस सीट के खिलाफ अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं घोषित किया।
कृष्ण पटेल ने किया नामांकन
आपको बता दे कि आज नामांकन के आखिरी दिन अपनादल कमेरावादी सपा गठबंधन से नामांकन करने पहुँची कृष्णा पटेल ने अपना नामांकन किया और मीडिया से बातचीत की उन्होंने बताया कि उनका चुनावी मुद्दा जातिगत जनगणना, बेरोजगारी, महंगाई और उसके साथ आरक्षण की लड़ाई रहेगी, अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सदर विधानसभा की सीट के खिलाफ अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं घोषित नही किया इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इस विषय की जानकारी हमे आप लोगो से हुई है, इसके पहले उनको यह नही पता था। अगर अनुप्रिया पटेल ने यैसा किया है तो मेरे लिए यह सम्मान की बात है। मीडिया के एक और सवाल पूछा जिसमे चुनाव के बाद उनके आपसी संबंधों में सुधार की बात की गई तो उन्होंने इस सवाल से अपना पल्ला झाड़ते हुए बोला कि इसके अलावा अगर आपके पास कोई सवाल हो तो पूछिए मैं इसके बारे में कुछ भी नही बोलूंगी।