UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी पहुंचीं. ममता बनर्जी के वाराणसी पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए. उन्होंने एक ट्वीट में यह आरोप लगाया।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा- “भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं.” सपा नेता ने लिखा- “भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है, इसीलिए सुश्री ममता बनर्जी जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है. ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं।
दशाश्वमेध घाट पहुंचीं ममता बनर्जी
वहीं वाराणसी पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचीं. हालांकि वाराणसी पहुंचने के बाद वह गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के साथ चुनावी रैली करेंगी। टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी वाराणसी में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव के साथ एक रैली करेंगी और शुक्रवार शाम को कोलकाता लौटेंगी. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
ममता ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं. मैं विश्वनाथ मंदिर घाट भी जाऊंगी और वहां दीया जलाऊंगी। कोलकाता में प्रेस वार्ता के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से जब पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी उनकी चिट्ठी के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने सरकार को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की और जरूरत पड़ने पर सर्वदलीय बैठक के लिए सुझाव दिया था तो इस पर उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) यूपी चुनाव में व्यस्त हैं. इसलिए मैं भी यूपी जा रही हूं लेकिन मैंने अपने कर्तव्य निभाया है।