अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ में अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस फैक्ट्री का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किये गए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया की आरोपीभारी मात्रा में हथियार सप्लाई किया करते थे। आरोपी पूरे उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी किया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में 32 बोर के 19 रिवाल्वर 315 बोर के अर्ध निर्मित रिवाल्वर बरामद किए, शहरोंज़, अंजुम, शाहिद, धर्मवीर सिंह, अनूप कुमार और भूरे नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य उनके साथियों की तलाश कर रही है , आरोपियों के हथियार उत्पादन करने वाले सारे उपकरण बरामद कर लिए है. व जांच कर रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
(ऋषभ गोयल)