Umesh Pal Murder Case : अभी तो प्रयागराज भी नहीं पहुंचा अतीक और चारों तरफ से घिर गया

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अतीक अहमद का परिवार और उसके करीबी केंद्रीय जांच एजेंसियों से लेकर यूपी पुलिस तक की रडार पर है। आज उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को भी नामजद आरोपी घोषित कर दिया है। आपको बता दें, अतीक अहमद के परिवार में जैनब फातिमा एकमात्र ऐसी सदस्य थी जिस पर अभी तक कोई केस नहीं हुआ था।

वहीं आज सुबह ईडी और इनकम टैक्स की टीम अतीक अहमद के करीबियों के घर छापेमारी करने पहुंची। ईडी ने अतीक अहमद के फाइनेंसर खालिद जफर और वकील खान सौलत हनीफ के घर छापा मारा। इसके अलावा आज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इसके साथ ही अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की एक टीम बरेली सेंट्रल जेल पहुंची। खबरें हैं कि पुलिस अतीक-अशरफ से आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है।

अतीक के परिवारवाले और करीबी

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version