Mallikarjun Kharge पर भड़के UP CM, बोले- प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है

Mallikarjun Kharge पर भड़के UP CM, बोले- प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं। बीते दिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के कलबुर्गी में मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने प्रधानमंत्री जी पर विवादित बयान दिया है.. इस उम्र में खरगे जी को ये शोभा देता है। ये साफ-साफ़ दिखा रहा है कि कांग्रेस हार रही है। मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे की जमानत जब्त हो रही है। अगर कोई प्रधानमंत्री का अपमान करता है तो वो राष्ट्र का अपमान कर रहा है..भारत देश का अपमान कर रहा है।

खरगे का विवादित बयान

27 अप्रैल को कालाबुरागी में रैली के दौरान दिए गए एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जहरीले सांप की तरह है, अब आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, अगर आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। हांलाकि बाद में उन्होने इसे लेकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ये बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा से था कि उसकी विचारधारा ‘सांप की तरह’ है। मैंने पीएम मोदी के लिए ऐसा कभी नहीं कहा था । मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मौत हो जाएगी।

 

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version