UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) में चुनावी रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी जिसमें उन्होंने कहा था “कांग्रेस (Congress) और सपा (Samajwadi Party) आतंकियों से सहानूभूति रखते हैं.” कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि वह (पीएम) यह सब बातें सिर्फ चुनाव की वजह से कह रहे हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा – “यह बात वह भी जानते हैं कि ये सच नहीं है. सिर्फ चुनाव के चलते ये कह रहे हैं. उन्हें अहम मुद्दों पर बात करनी चाहिए. तमाम सरकारी पद खाली होने के बावजूद आखिर यूपी में इतनी बेरोजगारी क्यों है।
कांग्रेस नेता ने कहा- “PM ने महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों पर कुछ नहीं कहा और चुनावों में वह कह रहे हैं कि उनको अब इस बारे में जानकारी मिली है. क्या CM ने उनको जानकारी नहीं दी? सरकारी पद खाली हैं तो बेरोज़गारी क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों की समस्या सुलझी है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ के चिनहट इलाके में प्रचार किया. बता दें यहां विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का 23 फरवरी को मतदान होगा।
प्रधानमंत्री ने कही थी यह बात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को हरदोई में एक रैली में अहमदाबाद ब्लास्ट केस में आए फैसले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला था. पीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है. ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं. ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा था- हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है. ये लोग कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं. देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं।