कानपुर। उत्तर प्रदेश में इनदिनों पति, पत्नी और वो को लेकर जबरदस्त शोर है। मेरठ की मुस्कान, औरैया की प्रगति और मुजफ्नरगर की युवती ने प्यार और प्रेमी के कारण अपने हाथों से खुद अपनी मांग उजाड़ दी। किसी ने पति के 16 टुकड़े कर शव को ड्रम में चुनवाया तो किसी ने शूटर्स के जरिए अपने हसबैंड के सिर में गोली मरवा दी। हालात ऐसे हो गए कि तीसरी मैडम ने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर में भी सामने आया है। यहां पांच बच्चों की मम्मी को इश्क का बुखार चढ़ा और वह पति को कमरे में बंद कर अपने लड़के की उम्र के युवक के साथ फरार हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला कानपुर के नरवल थानाक्षेत्र के थरेपाह टिकरिया गांव का है। यहां रामप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र रामसनेही विश्वकर्मा (38) की पत्नी राधा विश्वकर्मा और पांच बच्चों के साथ रहते हैं। बीतीरात रामप्रकाश पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। तभी पत्नी राधा कमरे के अंदर पति को बंद कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह जब पति की आंख खुली तो पत्नी कमरे से गायब मिली। ऐसे में पति ने दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला। रामप्रकाश ने आवाज लगाई। बड़े बेटे ने दरवाजे की कुंडी खोली। रामप्रकाश ने घर पर पत्नी को खोजा। पड़ोस में जाकर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने पत्नी के प्रेमी के बारे में उसे जानकारी दी। वह लौट कर घर आया और अलमारी खोली तो पैसे-जेवरात गायब मिले।
एक लड़के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था
पीड़ित भागकर थाने गया और पुलिस को पत्नी के भाग जाने की जानकारी दी। पीड़ित पति ने बताया घर में पांच बच्चों को छोड़कर पत्नी जेवर व नगदी लेकर चली गई है। बच्चों में सबसे बड़ा बेटा कृष्णा (14), गोविंद (10), अनुभव (7), बेटी लक्ष्मी (5) व रिया (2.5) है। पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी का एक लड़के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जानकारी होने पर मैंने उसके घर से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी थी। पर पत्नी अक्सर लड़को को घर पर बुलाती और रंगरेलियां मनाती। घर पर बच्चे थे। ऐसे में मेरी पत्नी के साथ लड़ाई हुआ करती। बीते 25 मार्च को मैं पत्नी और ग्राम प्रधान शेषनारायण के पुत्र आलोक तिवारी को लेकर नरवल थाने पहुंचा। थानाध्यक्ष को पूरी दास्तां बताई। पत्नी ने थानाध्यक्ष के सामने दो टूक शब्दों में कहा कि वह अब मेरे साथ नहीं रहेगी। वह अपने प्रेमी के साथ शादी करेगी।
पत्नी ने बेवफाई की
थानाध्यक्ष राम मूरत पटेल द्वारा समझाया बुझाया गया। फिर भी ना मानने की दशा में सबसे पहले तलाक लेकर फिर दूसरा विवाह करने की सलाह दी गई। तब तक सभी पक्ष कहीं नहीं जाएंगे, निर्देशित किया गया किंतु बीती रात में ही महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति रामप्रकाश विश्वकर्मा का आरोप है सोने-चांदी के जेवरात और 5000 नगद भी ले गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक के परिवावालों को भी थाने बुलाया है। वहीं पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी ने उसके साथ बेवफाई की है। मेरे पांच बच्चों को छोड़कर वह प्रेमी के साथ भाग गई है। जेवरात और पैसे भी ले गई है। पीड़ित ने कहा कि वह चाहता है कि पुलिस पत्नी की गिरफ्तारी करे। जेवरात और पैसे उससे बरामद कर मुझे दिया जाए।