कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद पर तैनात क्षितिज मिश्रा ने अपनी ताकत और रूतबे के बल पर ऐसा नंगा नाच किया, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई। यूपी सरकार के अफसर ने पहले सचिव आरएस यादव को थप्पड़ों से पीटा। जब इससे भी जी नहीं भरा तो दबंग ने गरीब की दांतों से नाक चबा डाली। थर्ड डिग्री टॉचर्र की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवारवाले घायल को अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षितिज मिश्रा को थाने लेकर आई। तभी उसकी तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।
ममला बिठूर थानाक्षेत्र के नारामऊ स्थित रतन प्लैनेट अपार्टमें का है। यहां पर रिटायर्ड इंजीनियर रूपेंद्र सिंह यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। रूपेंद्र सिंह यादव रतन सोसाइटी के सचिव भी है। रूपेंद्र की बेटी प्रियंका ने बताया रविवार शाम पिता के पास अपार्टमेंट में रहने वाले क्षितिज मिश्रा का फोन आया। कहा कि उसकी पार्किंग में किसी और की गाड़ी पार्क है। पिता ने गार्ड भेजकर गाड़ी हटवाने की बात कही, लेकिन क्षितिज ने उन्हें नीचे बुलाया। पापा ने कहा कि यह गाड़ी हमारी नहीं है, हम पता कर रहे हैं किसकी है। लेकिन वह गुस्से में आ गए और पापा को बाहर बुलाया। बाहर आते ही उन्होंने पापा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
पीड़ित की बेटी ने बताया, जब पापा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गुस्से में उनकी गर्दन पकड़ कर उनकी नाक को अपने दांतों से काट लिया। नाक पूरी तरह से अलग हो गई। पापा खून से लथपथ हो गए और दर्द से चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। आरोपी आराम से टहलते हुए वहां से निकल गया। पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी होने पर पेशे से वैज्ञानिक बेटे प्रशांत व प्रियंका उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए।
प्रियंका के मुताबिक नाक के आगे का मांस अलग हो गया है। अब पिता को इलाज के लिए दिल्ली ले जाएंगे। वहीं, पुलिस ने बेटे प्रशांत की शिकायत पर ने क्षितिज मिश्रा के खिलाफ बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और थाने लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि थाने पहुंचते ही उसने अपनी तबियत बिगड़ने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे थाने से छोड़ दिया। फिलहाल आरोपी एक अस्पताल में भर्ती है। मामले पर इंस्पेक्टर बिठूर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा सचिव को थप्पड़ मारते और फिर गर्दन पकड़कर नाक पर दांत गढ़ाते साफ दिख रहे हैं। जैसे ही नाक कटी, सचिव दर्द से चीखते नजर आते हैं और भागकर घर की ओर लौटते हैं। इस वीडियो में न केवल हमला साफ नजर आता है, बल्कि आरोपी की बेरहमी और बर्बरता भी खुलकर सामने आती है।
आरएस यादव की बेटी ने कहा, हमारे पिताजी को इतना मारा कि उनकी हालत गंभीर हो गई। हमने थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन आरोपी को छोड़ दिया गया। पहले तो आरोपी को पुलिस थाने लाई, लेकिन उसके बाद कहा गया कि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और अधिकारी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उसे छोड़ दिया गया। एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया, डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा और सचिव आरएस यादव के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान नाक काटने और मारपीट की घटना सामने आई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। जैसे ही उनकी हालत सामान्य होगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि आरोपी क्षितिज मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं और लंबे समय से रतन प्लेनेट सोसाइटी में रहते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि वह पहले भी सोसाइटी के अन्य सदस्यों से रुखे और दबंग अंदाज में बात करते रहे हैं। पार्किंग विवाद को लेकर पहले भी सोसाइटी में विवाद हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डिप्टी डॉयरेक्टर शराब का भी सेवन करते हैं और कभी-कभी नशे की हालत में तेज रफ्तार से अपनी कार को सड़क पर दौड़ाते हैं। वह खुद को सिंघम कहते हैं।