वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में 7वें दिन ASI की टीम सर्वे के लिए पहुंच गई है. परिसर में दो शिफ्ट में सर्वे किया जा रहा है. बुधवार यानी आज सुबह 9 बजे से एएसआई टीम ने सर्वे का काम शुरु किया.
2.30 बजे शुरू हुआ दूसरे शिफ्ट का सर्वे
वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम लगातार जारी है. पिछले सात दिनों से एसएसआई की टीम सुबह 9 बजे से ही परिसर में सर्वे का काम करती है. रोजाना शाम 5 बजे तक सर्वे किया जाता है. आज दोपहर 12.30 बजे टीम को दो घंटे को भोजनावकाश दिया गया और फिर 2.30 दूसरी शिफ्ट में सर्वे का काम शुरू हुआ. ASI की टीम इस समय ज्ञानवापी परिसर के कोने-कोने की गहनता से जांच कर रही है.
6 अगस्त को हाईकोर्ट ने खारिज की ये याचिका
बता दें कि कल प्रयागराज हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इस याचिका के जरिए ज्ञानवापी परिसर में प्राप्त हिंदू प्रतीक चिन्हों को सरंक्षित करने की मांग की गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका को खारिज कर दिया. ये याचिका उच्च न्यायालय में राखी सिंह और अन्य की तरफ से दाखिल की गई थी.
गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग
गौरतलब है कि मुख्य न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव और प्रीतिंकर दिवाकर की खंडपीठ ने ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक मामले में फैसला सुनाया था. जनहित मामले में कहा गया था कि, काशी श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर ( वर्तमान में ज्ञानवापी ) सदियों पुराना है. यहां एक भव्य मंदिर हुआ करता था और भगवान शिव ने खुद यहां ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी. लेकिन साल 1669 में मुस्लिम शासक औरंगजेब ने मंदिर को नष्ट करवा दिया और बाद में मुसलमानों ने यहां पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण करके एक सरंचना बनाई, जिसको कथित तौर पर ज्ञानवापी मस्जिद कहा गया.