Delhi : दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर इलाके में एक पुराना तीन मंजिला मकान गिर गया। हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई हैं। अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, और कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसे दुखद हादसा बताते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद का निर्देश दिया है.