Kanpur Crime: स्कूल में साथी ने किया चाकू गोदकर छात्र पर ताबड़तोड़ हमला, फिर हुई मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिधून थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां कक्षा 10वी के छात्र को उसके सहपाठीयों ने चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात की सूचना पर शिक्षक और स्टॉफ पहुंचा। आनन फानन में घायल को गंभीर हालत में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मामला बिधनू थाना क्षेत्र के गोपालपुरी स्थित एक निजी कॉलेज का है। जहां कक्षा 10वीं के छात्र नीलेंद्र तिवारी ने अपने सहपाठी पर सोमवार सुबह चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छात्र को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले साल कक्षा नौ में फेल हो चुके हैं। वारदात का कारण अभी पता नहीं चल सका है। एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस पुरे मामले को लेकर ACP घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version