Mukhtar Ansari Death: मौत से पहले मुख्तार अंसारी और उसके बेटे की बातचीत का ऑडियो वायरल, सुनिए क्या कह रहा माफिया

मौत से पहले मुख्तार अंसारी और उसके बेटे की बातचित का ऑडियो वायरल

लखनऊ। मुख्तार अंसारी मामले में के नया ट्विस्ट समाने आया हैं। जिसमें अंसारी के मौत से पहले उसके बच्चों से उसकी फोन पर की गई बातचित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बच्चें से अपनी बिगड़ती स्वास्थ को लेकर बातचीत कर कर रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि News1 India नही करता है।

मुझे धीमा जहर दिया जा रहा : अंसारी

वायरल ऑडियो में मुख्तार अपने बच्चों से कह रहा है कि मेरी स्वास्थ ठीक नहीं लग रही। मैं चल फीर नही पा रहा। मुझे उठने बैठने में काफी दिक्कत हो रही हैं। वीडियो कॉनफ्रेंसिंग हाल तक भी मुश्किल से पहुँच पा रहा। मुझे लग रहा ये लोग मुझे धीमा जहर दे रहें।

जल्द ही आपसे मुलाकत होगी : अंसारी का बेटा

वहीं  मुख्तार अंसारी का बेटा उन्हें स्वांतना दे रहा हैं और जल्द मिलने की बात कह रहा है। उसके बच्चे उससे कह रहे हैं कि आप बहुत हिम्मतवाले हो, आप जल्द ठीक हो जाओगे, फिर हम लोग साथ में हज करने जाएंगे।

सुनिए पूरी वायरल ऑडियो

ये भी पढ़ें: Postmortem से पहले पंचनामा, पांच डॉक्टरों का पैनल करेंगे शव का निरीक्षण

Exit mobile version