UP: करंट लगने से मां-बेटे की मौत, परिवार में छाया मातम, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर मोबाइल चांर्जिग में लगाते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट लगने से एक मासूम बच्चा और उसकी मां की मौत हो गई। जब परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो दोनों का शव जमीन गिरा मिला। मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.

चार्जिंग के दौरान मोबाइल में उतरा करंट

उत्तर प्रदेश के रामपुर मथुरा के भगवतीपुर गांव में सोमवार रात रोहित जायसवाल और उसकी मां रामसहेली जायसवाल एक ही कमरे में सो रहे थे। 15 वर्षीय रोहित ने देर रात तक मोबाइल देखने के बाद उसे चार्जिंग पर लगा दिया। जिसके बाद चारपाई पर रखकर सो गया था। जिसके बाद मोबाइल में करंट उतरने लगा और रोहित उसके चपेट में आ गया। रोहित को तड़पता देख मां उसको बचाने के लिए गई और वो भी करंट के चपेट में आ गई.

बेटे को बचाने के चक्कर में गई मां की जान

दरअसल, जिस दौरान मां ने बेटे को करंट से तड़पता देखा तो मां ने उसे बचाने की कोशिश की। बेटे को बचाने के दौरान मां भी करंट की चपेट में आ गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव के आसपास के सभी लोग डरे हुए है और बिजली के उपकरण को छूने में सावधानी बरत रहे है।

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया मना

परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों का शव जमीन पर पड़ा मिला था। जमीन पर शव देख उनके होश उड़ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

परिवार वालों की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। रामपुर मथुरा के थाना अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया की मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार दिया। जिसके चलते परिवार की सहमति के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Exit mobile version