Delhi Crime: दिल्ली के रमेश नगर इलाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 200 किलोग्राम कोकेन की खेप जब्त की, जिसकी बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी कोकेन बरामदगी में से एक मानी जा रही है। इस ड्रग्स नेटवर्क का तार अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 762 किलोग्राम कोकेन जब्त की है, जिसमें से 500 किलोग्राम की बरामदगी हाल ही में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
रमेश नगर से 200 किलोग्राम कोकेन की जब्ती
Delhi पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रमेश नगर इलाके से 200 किलोग्राम कोकेन बरामद की है। यह खेप 2000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन पिछले एक हफ्ते से चल रहा था, जिसमें स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस को जिस कार से यह कोकेन लाई गई थी, उसमें लगे जीपीएस सिस्टम से इसका पता लगाने में मदद मिली।
मुख्य आरोपी विदेश भागा, लंदन जाने का शक
पुलिस के अनुसार, इस ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य आरोपी घटना के बाद विदेश भाग गया है। पुलिस को शक है कि वह लंदन जा सकता है। दिल्ली पुलिस अब आरोपी तस्कर के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कई जगह छापेमारी की है और अभी भी कुछ अहम गिरफ्तारियों की उम्मीद की जा रही है।
What is happening in Delhi and who is behind this organised crime ?
Big Breaking news coming up as
Delhi Police Special Cell has recovered About 200 kg
consignment of cocaine-drugs from Ramesh Nagar whose value in the international market is more than Rs 2,000 crore. This drug… pic.twitter.com/kUP8nwNQu9— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) October 10, 2024
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा
Delhi पुलिस की इस कामयाबी से अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का मानना है कि यह कोकेन उसी सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसने कुछ दिन पहले 5600 करोड़ रुपये की कोकेन पकड़ी थी। अब तक पुलिस ने इस सिंडिकेट से जुड़े कुल 762 किलोग्राम कोकेन बरामद की है, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती में से एक मानी जा रही है। इससे पहले, पंजाब में भी एक बड़ा ड्रग्स सिंडिकेट पकड़ा गया था, जिसमें 10 करोड़ रुपये की कोकेन बरामद की गई थी।
दुबई और यूके का गैंग मिलकर चला रहा कारोबार
Delhi पुलिस की जांच के अनुसार, दुबई और यूके से संचालित हो रहे इस गैंग का भारत में एक बड़ा नेटवर्क है, जो स्थानीय तस्करों के जरिए देश में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग स्थानीय नेटवर्क की डिमांड के अनुसार ड्रग्स का ऑर्डर करता है और उसे भारत में पहुंचाने की कोशिश करता है।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी, पूछताछ जारी
स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गोदाम का मालिक है, जहां यह खेप रखी गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में गुलशन माखन और अनिल हरजाई के नाम सामने आए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में उनकी क्या भूमिका रही है।
Lucknow: अखिलेश यादव की जेपी सेंटर जाने की जिद, घर के बाहर बैरिकेडिंग और जबरदस्त बवाल
जस्सी की गिरफ्तारी से मिली अहम जानकारी
दिल्ली पुलिस ने इस केस में एक और आरोपी जितेंद्र उर्फ जस्सी को भी गिरफ्तार किया है। जस्सी की निशानदेही पर पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। ये कोकेन नेपाल गांव से बरामद की गई थी। पुलिस अब जस्सी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है, जो इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।
वीरेंद्र बसोया का गैंग भी निशाने पर
इस मामले में Delhi पुलिस ने वीरेंद्र बसोया गैंग के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। बसोया का गैंग विदेश से भारत में ड्रग्स का कारोबार चला रहा है, और पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क भी इसी गैंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग पहले भी दिल्ली और पंजाब में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है।