नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। जहां एक दिन पहले कोरोना के मामलों में करीब 13 फीसदी की कमी आई थी, वहीं आज14.4 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है। वही देश में आज कोरोना के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं।
जबकि पिछले 24 घंटों में 1059 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर संक्रमितों का आकड़ा 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही अब तक पांच लाख 1 हजार 114 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। वही महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण के तहत अब तक देश में 168.98 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया पिछले 24 घंटों में 2,30,814 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 7.98 प्रतिशत रही। आज नए मरीज सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 13,31,648 पहुंच गई।
इसके साथ ही अब तक कुल 4,02,47,902 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही देश में 16,03,856 कोरोना टेस्ट (corona test,) किए गए। अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के दो राज्यों केरल और मिजोरम में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.