नई दिल्लीः भारत-चीन के बीच जून 2020 में गलवान में झड़प हुई थी, जिसमें चीन को भारी नुकसान हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की न्यूज साइट ‘द क्लैक्सन’ ने अपनी एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में इसका दावा किया है। इस रिपोर्ट के हिसाब से, पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में चीन के 38 सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन ने गलवान में अपने चार सैनिक मारे जाने की ही बात को कुबूला था।
द क्लैक्सन के एडिटर एंटोनी क्लेन ने गलवान झड़प की जांच के लिए इंडिपेंडेंट सोशल मीडिया रिसर्चर्स की टीम बनाई थी। करीब डेढ़ साल की रिसर्च के बाद ‘गलवान डिकोडेड’ नाम की रिपोर्ट में सामने आया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कई सिपाही झड़प वाली रात को गलवान नदी में बह गए थे।
रिसर्चर्स ने देखा की 15-16 जून की रात में जीरो डिग्री से भी नीचे तापमान में कई चीनी सैनिक गलवान नदी में डूबकर मारे गए थे। इससे पहले, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो ने भी उस रात 38 चीनी सैनिकों के नदी में बहने की बात कही थी लेकिन चीन के कुछ अधिकारियो ने वह पोस्ट डिलीट करवा दी थी।
(उज्ज्वल चौधरी)