नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस का हमला लगातार जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यूरोपीय संघ (European Union) में यूक्रेन की सदस्यता के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. यूक्रेन की संसद ने इस बात की घोषणा की है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ईयू से अपील की थी कि सारी प्रक्रिया के तहत यूक्रेन को भी ईयू में शामिल किया जाए. यूक्रेन ईयू में शामिल होने के लिए डिजर्व करता है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि यूक्रेन को जल्द यूरोपीय यूनियन (ईयू) में जगह मिल जाएगी. उन्होंने कहा था कि हमने दुनिया को दिखा दिया कि हर यूक्रेनी वॉरियर्स है।
रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कई देश उनके समर्थन में भी आए हैं. जहां अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. पीएम जॉनसन ने घोषणा की है कि ब्रिटेन में एयरोफ्लोट विमानन कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यूक्रेन पर हमले के मद्दनेजर जॉनसन द्वारा रूस पर नए प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार की गई है।
रूस के खिलाफ कार्रवाई
रूस के खिलाफ हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के ‘‘सबसे बड़े और सबसे गंभीर पैकेज’’ में रूसी स्वामित्व वाले बैंक वीटीबी की पूर्ण संपत्ति फ्रीज करने और ब्रिटेन को रूसी बैंकों को देश की वित्तीय प्रणाली से बाहर करने की अनुमति देने की शक्तियां देना शामिल हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस के पांच बड़े बैंकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
जर्मनी ने रूस पर लगाए कड़े प्रतिबंध
वहीं जर्मनी ने रूसी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि उनके देश ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के प्रमाणन की प्रक्रिया को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, क्योंकि पश्चिमी देश यूक्रेन संकट के मद्देनजर रूस के खिलाफ दंडात्मक उपाय कर रहे हैं. शोल्ज ने कहा कि उनकी सरकार ने यह फैसला पूर्वी यूक्रेन के दो अलग हुए क्षेत्रों की स्वायत्तता को मंजूरी देने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के जवाब में लिया है।