नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। SIR को लेकर राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष पिछले कईदिनों से चुनाव आयोग पर हमलावर है। ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर आयोग को घेर रहा है। इसी को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के प्रोसेस पर उठाए गए सवालों और ’वोट चोरी’ के आरोपों पर जवाब दिए गए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि हमारे लिए न कोई पक्ष है, न ही विपक्ष है, बल्कि सभी समकक्ष हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिय। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी भी शिकायत के लिए आयोग के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल सरासर गलत है। मामलों में कोर्ट में याचिका दायर करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वोटर्स के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक रूप से दिखाई गई, जो कि पूरी तरह से गलत है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दरवाजे सभी के लिए समान रूप से हमेशा खुले हैं। जमीनी स्तर पर सभी मतदाता, सभी राजनीतिक दल और सभी राजनीतिक दल और सभी बूथ लेवल अधिकारी मिलकर पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सत्यापन कर रहे हैं, साइन कर रहे हैं और वीडियो प्रशंसापत्र भी दे रहे है। राजनीतिक दल जिस तरह से आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर गलत हैं। इलेक्शन कमीशन वोट चोरी जैसे आरोपों से नहीं डरता।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नामित बीएलओ के ये सत्यापित दस्तावेज, प्रशंसापत्र या तो उनके अपने राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं या फिर जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सच्चाई यह है कि कदम दर कदम सभी हितधारक बिहार के एसआईआर को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध, प्रयासरत और कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जब बिहार के सात करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव आयोग के साथ खड़े हैं, तो न तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर और न ही मतदाताओं की विश्वसनीयता पर कोई प्रश्नचिह। बता दें, चुनाव में धांधली और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के अधिकारी राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं के आरोपों का जवाब दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, इलेक्शन कमिश्नर डॉक्टर विवेक जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।