stock market reaction after budget : कल 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 498 अंक गिरकर 77,006.47 के निचले स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी आधा प्रतिशत गिरकर 23,346 तक लुढ़क गया। पिछले चार दिनों से बाजार में जो तेजी थी, वह इस बजट के बाद रुक गई।
इनकम टैक्स में छूट के बावजूद बाजार गिरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इससे उम्मीद थी कि बाजार में तेजी आएगी, क्योंकि लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत और निवेश बढ़ सकता है।
लेकिन इसके बावजूद बाजार गिर गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे कुछ बड़े कारण हैं।
बाजार को कैपिटल खर्च बढ़ने की उम्मीद थी
बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर का खर्च (कैपिटल एक्सपेंडिचर) बढ़ाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का लक्ष्य रखा था। निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार इसे 5 से 10% बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने इसे जस का तस रखा, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर गिर गए।
डिफेंस और रेलवे सेक्टर पर असर
बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए खर्च में कटौती की गई। इस वजह से डिफेंस, रेलवे, कैपिटल गुड्स और L&T जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
बड़ी कंपनियों के शेयर क्यों गिरे?
कुछ FMCG (तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता उत्पाद) कंपनियों के शेयर बढ़े, क्योंकि टैक्स छूट से इन सेक्टरों को फायदा होने की उम्मीद थी। लेकिन दूसरी तरफ, कई कंपनियों के निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिससे बाजार गिर गया।
‘अफवाह पर खरीदो खबर पर बेचो’ बाजार की पुरानी चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया कि यह गिरावट बाजार की पुरानी कहावत को सही साबित करती है ‘अफवाह पर खरीदो और खबर पर बेचो’।
मतलब यह कि जब बजट से पहले अफवाहें उड़ीं कि बड़े ऐलान होंगे, तो निवेशकों ने शेयर खरीदे। लेकिन जब बजट आ गया और असली तस्वीर सामने आई, तो उन्होंने मुनाफा काटकर शेयर बेचने शुरू कर दिए।
FII निकासी और कमजोर तिमाही नतीजे
बाजार में गिरावट की दूसरी वजह FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की बिकवाली भी रही। विदेशी निवेशक बजट के बाद बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। इसके अलावा, कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर आने की आशंका भी बाजार को नीचे खींच रही है।
बजट के बाद बाजार में भारी नुकसान
बजट भाषण के सिर्फ 82 मिनट में शेयर बाजार में 2.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह बताता है कि बाजार को यह बजट ज्यादा पसंद नहीं आया। हालांकि, यह गिरावट कुछ समय बाद स्थिर हो सकती है, अगर निवेशक दोबारा खरीदारी शुरू करें।
क्या निवेशकों को घबराने की जरूरत है
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है। बाजार हमेशा बजट के बाद संभावनाओं को तौलता है और फिर धीरे धीरे स्थिर होता है। ऐसे में जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
DisclaimerNews1india किसी को भी निवेश करने या निकलने की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार आर्थिक जोखिमों के अधीन है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले।










