Rampur married woman: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला 10 बार अपने प्रेमी संग भाग चुकी है। हर बार परेशान पति पुलिस और पंचायत की मदद से उसे घर ले आता था, लेकिन इस बार विवाहिता ने पंचायत के सामने ऐसा अनोखा प्रस्ताव रखा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। महिला ने सबके सामने साफ कहा कि वह महीने में 15 दिन पति के घर और 15 दिन अपने प्रेमी के पास बिताना चाहती है। पंचायत में सन्नाटा छा गया, पति ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और हार मानते हुए पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी।
रामपुर में प्रेम प्रसंग का अजब मोड़
Rampur के अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में यह अनोखा मामला सामने आया है। करीब डेढ़ साल पहले शादीशुदा हुई इस महिला की जिंदगी शादी के कुछ ही महीनों बाद बदल गई, जब उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पहली बार जब वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी, तब पंचायत ने हस्तक्षेप किया और उसे पति के पास वापस भेज दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। महिला प्रेमी के मायाजाल में इतनी उलझ गई कि पिछले एक साल में वह कुल 10 बार घर से भाग चुकी है।
पति-पत्नी और प्रेमी के बीच तनातनी
हर बार पति अपनी पत्नी को पुलिस की मदद से घर लाता, लेकिन यह सिलसिला बार-बार दोहराया जाता रहा। आठ दिन पहले विवाहिता 10वीं बार घर से गायब हो गई। Rampur थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे प्रेमी के घर से बरामद किया और पति के हवाले कर दिया। मगर महिला केवल एक रात ही पति के घर रुकी और अगली सुबह फिर प्रेमी के पास चली गई। पति जब समझाने गया तो वहां पंचायत बैठी थी। इसी पंचायत में महिला ने सबके सामने अपना ‘15-15 दिन वाला प्रस्ताव’ रखकर सभी को स्तब्ध कर दिया।
पंचायत में मचा हड़कंप, गांव में चर्चा
महिला के इस बयान से पंचायत में हड़कंप मच गया। हैरान पति ने हाथ जोड़कर कहा कि वह अब अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश नहीं करेगा। उसने पत्नी से कहा कि अगर उसका दिल प्रेमी के पास है तो वहीं रहे। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा मामला पहली बार देखा है। लोग कह रहे हैं कि महिला का यह फैसला न केवल सामाजिक परंपराओं को चुनौती देता है बल्कि रिश्तों की मर्यादा पर भी सवाल खड़े करता है।